सुशांत सिंह रापजूत की बहन श्वेता कीर्ती ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर निशाना साधा है, उन्होने गुरूवार को एक टीवी चैनल पर रिया चक्रवर्ती के दिए इंटरव्यू पर कहा कि मेरे भाई की मौत के बाद भी उनकी छवि खराब कर रही हैं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकिल ने भी इंटरव्यू के टाइमिंग पर सवाल उठाया है, जबकि सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं
श्वेता कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा “तुम में वाकई हिम्मत है कि नेशनल मीडिया पर आकर मेरे बेदाग भाई की इमेज खराब कर रही हो उसकी मौत के बाद, तुम्हें लगता है कि ईश्वर तुम्हें नहीं देख रहा है जो कुछ तुमने किया है? मुझे ईश्वर में यकीन है और उस पर पूरा भरोसा है, अब मुझे वाकई देखना है कि वो तुम्हें क्या सजा देता है.”
वहीं श्वेता ने रिया पर तमाम आरोप लगाते हुए लिखा, कि सुशांत को उनकी मर्जी के बिना ड्रग्स दिए, “काश भाई उस लड़की से कभी ना मिला होता, किसी की मर्जी के बिना उसे ड्रग्स देने और फिर उसे ये समझाने कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है, उसे साइकैट्रिस्ट के पास ले जाना ये मैन्युपुलेशन का कौन सा स्तर है, तुम अपनी रूह को कैसे माफ कर पाओगी? तुम पहले ही बहुत कुछ कर चुकी हो |