सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है, जांच के 8वें दिन सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है, सीबीआई के समन के बाद रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची, सीबीआई के अधकिरियों के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी गेस्टाहाउस में मौजूद हैं, सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत और केशव भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं, सीबीआई की टीम ने गुरूवार को रिया के भाई शैविक से 14 घंटे पूछताछ की थी, इसके अलावा मामले में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रहा है|