भारत-चीन में जारी विवाद से बढ़े तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस के तीन दिवसीय दौरे पर मॉस्को के लिए रवाना हुए, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में आयोजित रूस की विजय दिवस परेड में शिरकत करेंगे, यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होगी, इस दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत-रूस के बीच रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर भी बातचीत करेंगे, भारत का रूस के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का इतिहास रहा है, जानकारों का मानना है कि भारत इस दौरान रूस पर S-400 ट्रायम्फ एंटी मिसाइल सिस्टम की जल्द डिलीवरी के लिए दबाव डाल सकता है, रक्षा मंत्री का यह दौरा भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में सैनिकों के हिंसक झड़प से बढ़े तनाव के एक हफ्ते के अंदर ही हो रहा है, आपको बता दें कि 15 जून को लद्दाख (एलएससी) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं |