शिवा मौर्या/रायबरेली: कोरोना संकट में इस महामारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब की ओर से विकास क्षेत्र अमवा के चौपुरा प्राथमिक विद्यालय में एक जागरुकता अभियान चलाया गया, जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ रायबरेली रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सचिन मेहरोत्रा ने किया, जहां पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजीव भार्गव ने संबोधित करते हुए कोरोना से बचाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने सभी से मास्क का उपयोग करने की अपील की, और कहा कि आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, छीकते अथवा खांसते समय रुमाल का उपयोग अवश्य करें और समय-समय पर साबुन से अपने हाथ को धोते रहे, कार्यक्रम में रायबरेली रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन रजनीश कपूर ने बताया कि इस क्षेत्र में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब रायबरेली ने दो-दो सौ मीटर की दूरी पर 10 बैनर भी लगवाए हैं, जिनके जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके बताये गए हैं, इस दौरान लोगों को मास्क और सोप वितरण किया गया, इस मौके पर चौपुरा गांव के प्रधान रामाधार, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पपिन्दर सिंह सलूजा, रोटेरियन उमेश सिकरिया, सहित राजेश वर्मा, राकेश अग्रवाल, अविचल खुबेले, प्रखर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, हरिओम गुप्ता, विष्णु मुरारका समेत क्षेत्र के ग्रामीणों ने सहभागिता की कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।