जीतेंद्र मौर्य/राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक युवक के पास से सोने के 50 बिस्किट बरामद किया,दुबई से आए युवक के पास मिले सोने का वजन करीब 5.8 किलो है, युवक से पकड़े गए सोने की कुल कीमत ढाई करोड़ आंकी जा रही है, असिस्टेंट कमिश्नर निहारिका लाखा को मिली सूचना के आधार पर सघन तलाशी में कस्टम अधिकारियों को युवक के पास से सोने के करीब 50 बिस्किट मिले, जिसको एक पाउच में छुपाकर चेक इन बैग में लाए गए थे।