लखनऊ: कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में श्रमिक अपने गांव को जा रहे हैं, भारी गर्मी में कई दिनों के लंबे सफर को तय करते हुए कामगार अपने गावों को लौट रहे हैं, ऐसे में मानव सेवा को परम धर्म मानते हुए राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर लोगों की सेवा में जुटे हैं, इन कार्यकर्ताओं की ओर से सरोजनीनगर के शांतिनगर क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन के पैकेट और पानी को उपलब्ध कराया जा रहा है ।
कांग्रेस सदस्य संजय सिंह का कहना है, कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है, ऐसे वक्त में इंसान को इंसान के काम आना चाहिए ।