यूपी: लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आवास पर बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से सनसनी फैल गई, वारदात केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके में बेगरिया रोड पर स्थित मंत्री के नए आवास पर बृहस्पतिवार रात उनके बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से हुई, शक के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस सर्विलांस के साथ साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाश रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का दावा है कि वारदात के वक्त विकास किशोर नहीं था, वह दिल्ली में है, उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच हो, जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, विकास किशोर भाजपा में अनुसूचित मोर्चा में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है, फरीदीपुर निवासी मृतक विनय श्रीवास्तव बीते आठ सालों से विकास के साथ रह रहा था, और बतौर भाजपा कार्यकर्ता विनय काम करता था, बृहस्पतिवार रात मंत्री के बेगरिया रोड वाले आवास पर विनय श्रीवास्तव अपने अन्य दोस्तों अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम वर्मा उर्फ बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत और दो अन्य लोगो के साथ था, देर रात मंत्री के घर के भीतर बेटे विकास की लाइसेंसी पिस्टल से विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है, और फिंगर प्रिंट के नमूने लेकर, बैलियस्टिक जांच कराई जाएगी।