अखंड प्रताप सिंह/लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाने से गिरफ्तार नातिक हक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, मंगलवार को राजधानी पुलिस ने तेज-तर्रार और ईमानदार पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी के आरोप में नातिक हक को गिरफ्तार किया था, जिससे हज़रतगंज कोतवाली पुलिस ने पूरी रात कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद न्यायालय ने उसे की 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा भेजा दिया, इस दौरान मेडिकल परीक्षण में जालसाज नातिक हक कोरोना पॉजिटिव पाया, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज शुरू किया जा रहा है, आरोप है कि जालसाज नातिक हक SSP के नाम पर भी धन उगाही कर चुका है, सोशल मीडिया में केस वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने मामले को संज्ञान लेते हुए, मंगलवार की रात हजरतगंज इलाके से नातिक हक को गिरफ्तार किया, उसे कोर्ट में पेश किया गया इसके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में जालसाजी के करीब 9 केस दर्ज हैं, यह बड़े बड़े ठेके दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐठता था, और काम नहीं होने पर लोगों को फर्जी चेक लौटा देता था।
![लखनऊ: नातिक हक कोरोना पॉजिटिव, जालसाज को पुलिस ने किया था अरेस्ट](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200814_010746.jpg)