जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटीकरप्शन ब्यूरो ने लखनऊ में डीएम ऑफिस के एक बाबू को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू पर आरोप है कि उसने पेंशन बनाने के नाम पर 5 हजार के घूस की मांग की थी, जिसकी शिकायत पर रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ जाल बिछाते हुए,एंटीकरप्शन की टीम ने घूसखोर बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, आरोप है यह बाबू डीएम ऑफिस में बैठकर पेंशन के नाम पर धड़ल्ले से घूस लेता था।