यूपी की राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश के आदेश पर कनिका के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई, कनिका ने 20 मार्च को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं इस मामले के सामने आने के बाद पार्टी में कनिका कपूर से मिले बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी खुद को सबसे अलग कर लिया है, लखनऊ में ताज महल होटल को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं बताया जाता है कि कनिका कपूर इस होटल में एक पार्टी में शामिल हुई थी।