लखनऊ: जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की परिवार के 6 लोगों की नृशंस हत्या

लखनऊ: जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की परिवार के 6 लोगों की नृशंस हत्या

यूपी में मलखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव में एक युवक ने अपने माता-पिता, भाई-भाभी समेत भतीजे-भतीजी को धारदार हथियार से हत्या कर दी, आरोपी अजय हत्याकांड को अंजाम देकर विक्षिप्त हालत में थाने पहुंचा, एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद माना जा रहा है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुदौली के अमर सिंह के दो बेटे अरुण सिंह व अजय सिंह हैं, अमर ने करीब बीस साल पहले अजय सिंह को परिवार से अलग कर दिया था, लेकिन वह जमीन पर अपना हक जताता था, करीब तीन साल पहले पिता अमर सिंह ने तीन बिसवां जमीन बेची थी, अजय पिता से जमीन बेच कर हासिल हुए रुपयों में हिस्सा मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद में गुरुवार को अजय सिंह ने बेटे अंकित के साथ मिलकर मां रामसखी की हत्या कर दी, इसके बाद अजय और अंकित ने खेत में काम कर रहे अमर सिंह पर बांके से ताबड़तोड़ कई वार किए, भाई और भतीजे को पिता पर हमला करते देख अरुण सिंह मदद के लिए दौड़ा, इस पर पिता-पुत्र ने मिलकर अमर सिंह और अरुण सिंह की हत्या कर दी, अरुण की पत्नी रामदुलारी ने मोर्चा लेने की कोशिश की, इस पर अजय ने भाभी, भतीजे और भतीजी को भी मौत के घाट उतार दिया, पुलिस आरोपी अजय सिंह और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *