जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का खुद को ओएसडी बताने वाले कुलपति पाल और उसके साथ 3 महिला बाउंसर समेत 1 दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसर को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, दरअसल पीजीआई थाना क्षेत्र के शीतल खेड़ा इलाके में पीड़ित परिजनों का आरोप है, कुलदीप उनकी प्रापर्टी पर कब्जे करने पहुंचे था, इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है, वहीं कुलदीप के द्वारा खुद को ओएसडी बताना गलत करार दिया है।
डीएसपी ईस्ट: चारु निगम
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कुलदीप पाल ने बाउंसरों के साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।