जीतेंद्र/लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनाम बदमाश हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे ढेर हो गया, जबकि चार बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए, सरोजिनी नगर कानपुर रोड पर ये मुठभेड़ उस वक्त हुआ, जब इनोवा कार से भाग रहे पांच बदमाशों की सूचना पर एसटीएफ बनारस ने उनका पीछा किया, जिसके चलते वह लोग घबराकर भागने के प्रयास में कानपुर रोड पर एक पेड़ से जा टकराए, इस दौरान एसटीएफ और बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से मौत हो गई, बाकी चार बदमाश भागने में कामयाब हुए, मारे गए बदमाश की पहचान का नाम हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे बताया जा रहा है, एक लाख का ही इनाम राकेश पांडे मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बताया जा रहा है।
पुलिस ने मौके से दो असलहा इनोवा गाड़ी नंबर UP87 B 3602 बरामद किया है, बाकी फरार चारों बदमाशों को पकड़ने के लिए बनारस एसटीएफ, लखनऊ एसटीएफ और पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।