जीतेंद्र/राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण से खतरे के चलते दो और इलाके को सील किया गया है, मंगलवार को कोरोना संक्रमित युवक मिलने से मड़ियाव के मुतक्कीपुर और चौक के अकबरी गेट इलाके को सील किया गया है, लखनऊ में अबतक कोरोना संक्रमण के चलते 7 इलाकों को सील करना पड़ा है,बताया जाता है कि तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आने से यह युवक कोविड-19 का शिकार हुआ, आपको बता दें कि लखनऊ के मुतक्कीपुर इलाके में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आकर तबलीगी जमात के 7 बांग्लादेशी रुक थे, जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने इस इलाके को सील कर दिया है।