शिव मोहन/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े गोलीबारी से सनसनी मच गई, पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग में बदमाशों ने रायबरेली जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी के बेटे पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए गोलियां चला दी, बदमाशों ने शिवम् अवस्थी पर हमला उस वक्त किया जब वो घर के बाहर खड़ा फोन पर किसी से बात कर रहा था, तभी पीछे से आए हमलावर उस पर गोलियां चलाते हुए भाग निकले, हमले में घायल शिवम को पुलिस ने परिजनों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस आसपास के घरों के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज से सुराग तलाशने में जुटी है।