राजधानी लखनऊ की पुलिस ने टप्पेबाजों की धरपकड़ के नई पहल शुरू की है, पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए DCP नार्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर ठगों और टप्पेबाजों की तस्वीरें जारी की है, इस तस्वीर को गौर से देखिए इसमे दिख रहे शातिर ठग नये-नये पैतरे बदल कर राजधानी के कई थानों में लोगों को अपना शिकार बनाते थे,अब आपके सहयोग से पुलिस इन टप्पेबाजों को उनके सही जगह सलाखों के पीछे भेजेगी,ताजा जारी तस्वीरों में आप ठगों के संबंध में कोई भी जानकारी पोस्टर में दिए गए नंबरों पर देकर राजधानी पुलिस का हाथ मजबूत कर सकते हैं, टप्पेबाज़ों की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा,अलीगंज इंस्पेक्टर फरीद अहमद के नेतृत्व में नार्थ क्षेत्र में पोस्टर लगने का काम शुरू किया गया है।