राजधानी लखनऊ में विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन को गोली मारकर हत्या की गई, हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए, दरअसल, रंजीत बच्चन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए उन पर हमलाकर दिया, गोली लगने के कारण रंजीत की मौत हो गई, जबकि इस हमले में उनके भाई के हाथों में गोली लगने से घायल हुए हैं, राजधानी के पॉश इलाके में हत्या से यूपी में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।