जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मां-बेटे की हत्या से सनसनी फैल गई, मुख्यमंत्री आवास के पास बदमाशों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम दोहरे हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, हाई-सिक्योरिटी जोन में थाना गौतम पल्ली के पास रेलवे कॉलोनी में गोली मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे की हत्या की गई है, हत्यारों ने रेलवे के बड़े अधिकारी के सरकारी आवास में घुसकर गोली मारी, जहां इनका शव घर के बेड पर पड़ा हुआ मिला, वहीं बेटी भी ट्रामा सेंटर में एडमिट हैजानकारी के अनुसार रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी, बेटा और बेटी घर में मौजूद थे,
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मां और बेटे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी।