देशभर में भारी लॉकडाउन के बावजूद राजधानी लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने केजीएमयू के डॉक्टर से लूटपाट करते हुए गोली मार दी, और उनकी कार, मोबाइल समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए घायल डॉक्टर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, सुशांत गोल्फ सिटी अंसल में रहने वाले डॉ. विजय कुमार यादव से चौधरी खेड़ा इलाके में उस वक्त लूटपाट हुई जब वह अपने भाई राजेश्वर के घर से सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर विजय को कार से नीचे उतरने को कहा, इस दौरान विरोध करने पर हमलावरों ने डॉक्टर का मोबाइल फोन छीन लिया, और डॉक्टर के शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।