यूपी की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में वकीलों पर हमले का मामला सामने आया है, बदमाशों ने वकील संजीव लोधी को निशाना बनाते हुए हमला किया, ताबड़तोड़ हमले में उनके अलावा कई अन्य वकील घायल हुए हैं जो उस वक्त कचहरी में मौजूद थे, कचहरी में बम धमाके से भगदड़ का माहौल बन गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन जिंदा बम को कब्जे में ले लिया है, ऐसा माना जा रहा दो वकीलों के बीच चल रही आपसी रंजिश की वजह से ये हमला किया गया है, मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, ये विवाद कचहरी में होने वाले चुनाव के कारण हुआ है।

Great news but line no. 8 mein
Jinda bomb ka Matlab Kya hai
Jinda bomb means undispose bomb