सचिन शर्मा/लखनऊ:यूपी के कानपुर में सीओ समेत 8 पुलिसवालों की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के अभी एक दिन भी नहीं हुआ था, कि यूपी पुलिस ने विकास दुबे उसकी पत्नी बेटे और नौकर को लखनऊ के कृष्णानगर से गिरफ्तार कर किया है, इन तीनों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है, बताया जाता है कि गैंगस्टर विकास की पत्नी और बेटा लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में अपने घर के पास बने एक पानी भरे हुए प्लॉट में थे, जहां से लखनऊ पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई है, बता दें कि 3 जुलाई की रात कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे गुरुवार को फिल्मी अंदाज में मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है, पांच लाख के इनामी गैंगस्टर को पुलिस सेंटर में रखकर पूछताछ की जा रही है।