जीतेंद्र/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार देर शाम निधन हो गया, पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से बीमार थे, उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था, बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर शोक जताया है, सपा के संस्थापक सदस्य और 5 बार के लोकसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा यूपी में कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते थे, बेनी बाबू को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था, हालांकि साल 2007 में उन्होंने सपा से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाई, 2009 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और 2009 लोकसभा चुनाव में गोंडा से सांसद बनकर वह यूपीए-2 सरकार के दौरान इस्पात मंत्री भी रहे, बेनी प्रसाद वर्मा 2016 में फिर से सपा में शामिल हो गए थे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि दी।