अखंड/लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना संक्रमण की 6वीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को पीजीआई से छुट्टी मिल गई है, कनिका अब 14 दिनों तक अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगी, लेकिन सिंगर कनिका की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होगी, अब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. दरअसल लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी ने गायिका कनिका के खिलाफ लपारवाही का मामला दर्ज कराया है, आरोप है कि कनिका ने विदेश से लौटने के बावजूद खुद को क्वारंटाइन नहीं किया और कई पार्टियों में शामिल हुई, 16 मार्च को कनिका के गले में खरास और जुकाम के साथ हल्का बुखार हुआ जिसके बाद कनिका ने अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाया तो उन्होने कनिका को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी, 20 मार्च को कनिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में चल रहा था।