उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां ईसानगर थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या कर दी गई, बच्ची की आंखों और जुबान में गहरे घाव मिले, बच्ची के चाचा ने गांव के जगदीश, संतोष और संजय नाम के तीन युवकों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बच्ची खेत पर गई थी वहां पर जगदीश, संतोष और संजय ने बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है, फिर उसकी आंखें फोड़ दी गईं और उसे मार डाला गया है, वहीं एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हत्या से पहले किशोरी से रेप किया गया और बाद में उसकी गलाघोट कर हत्या की गई, लेकिन उन्होंने आंखें फोड़े जाने और जुबान काटने की बात को खारिज किया है, शनिवार देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर संतोष यादव और संजय गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|