अमरजीत/सीतापुर: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बढ़ने से गैर प्रान्तों में काम करने वाले श्रमिकों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है, कभी रोजगार की तलाश में परदेस गए श्रमिक कोरोना काल में जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं।

इसीक्रम में एक बुजुर्ग ऊंट पर सवार होकर सीतापुर के रास्ते अपने गृह जनपद जाते दिखा, गोरखपुर के त्रिकानपुर में रहने वाले हराई लुधियाना के एक गुरुद्वारा में आने वाले बच्चों को ऊंट की सवारी कराकर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में उनका रोजगार खत्म हो गया, जिसके बाद उन्हें अपने वतन वापस जाने का फरमान जारी किया गया, बेबसी और लाचारी में बुजुर्ग लुधियाना से गोरखपुर के लिए ऊंट पर ही निकल पड़े कई दिनों से लगातार रास्ता तय करते हुए वह सीतापुर पहुंचे, बुजुर्ग को ऊंट से गोरखपुर जाते देखकर लोगों ने उन्हे खाने पीने की वस्तुएं देकर गंतव्य के लिए रवाना किया।