लेबनान: राजधानी बेरूत में धमाका, अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनान: राजधानी बेरूत में धमाका, अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए धमाके में 75 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि इस इस हादसे में 3700 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है, इससे शहर की कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ, लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लागू कर दिया है, लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब के मुताबिक बंदरगाह में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ, जिस वेयरहाउस में धमाका हुआ है उसमें पिछले 6 साल से जब्त किया गया अमोनियम नाइट्रेट रखा जा रहा था, धमाका इतना ज़बरदस्त था कि उसकी आवाज़ 240 किलोमीटर दूर साइप्रस तक में सुनाई दी, लेबनान की न्यूज एजेंसी एनएनए ने कहा कि यह विस्फोट शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से साझा किए गए वीडियो में शहर का एक हिस्सा ताश की पत्तों की तरह ढहता दिख रहा है, जिसमें बंदरगाह से धुआं निकलने के बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *