कोरोना वायरस से संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की, गुरुवार को कोरोना वायरस संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर बातचीत की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नई रणनीतियों को लेकर बात की, केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को खबरों की पुष्टि के लिए पोर्टल बनाने के निर्देश दिया, चर्चा के दौरान संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने और जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों को अलग रखने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई, इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।