उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में छात्रों से परिवहन शुल्क नहीं लिया जाए,उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने समस्त जिलाधिकारी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया,
![](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/04/20200415_133742-1-1024x768.jpg)
इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कोरोना के कारण घोषित आपदा की अवधि में स्कूलों को मासिक आधार पर शुल्क लेने का निर्देश दिया था, साथ ही कहा कि अभिभावक को तीन महीने की अग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य नहीं किया जाय, स्कूलों की ओर से चलाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई से किसी विद्यार्थी को वंचित नहीं किया जाय और ना ही शुल्क जमाकर पाने की स्थिति में किसी विद्यार्थी का नाम काटा जाए, आदेशों के अनुपालन में शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।