देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यंत्रियों से आर्थिक मोर्चे पर सुझाव मांगते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की सफलता को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है, करीब 6 घंटे तक चली इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के बिना आगे बढ़ना मुश्किल बताया, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी हिस्सों में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए, देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में यूपी की अपेक्षाओं को बताया, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के सीएम ने ट्रेनों को चलाने के विचार को गलत बताया, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, कि चिट्ठी राज्य तक पहुंचने से पहले ही लीक हो जाती है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुझाव रखा कि राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए, गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम विजय रुपाणी ने लॉकडाउन नहीं बढ़ाने की मांग की, और कहा कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करना चाहिए।