अभिषेक सोनी/श्रावस्ती: कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के मुंबई से पैदल चलकर मजदूरों का एक जत्था श्रावस्ती पहुंचा जहां मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है, हैरान करने वाला मामला जिल के सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज का है, जहां 16 दिन पहले मुंबई से पैदल चलकर 23 लोगों का एक जत्था खेत खलिहान से होते हुए श्रावस्ती के रतनापुर चेक पोस्ट पहुंचा, जहां इन्हें वापस लौटने को कहा गया,
लेकिन मुंबई से अपने घरों की ओर चल पड़े ये लोग मौका देखकर रातभर चलते हुए नासिरगंज पहुंचे,जहां पूछताछ में पता चला कि इनको सिरसिया जाना है, पुलिसकर्मियों ने सभी को रोककर क्वारन्टीन कराया है,बड़ा सवाल कि लॉकडाउन तोड़कर इतने लोग यहां पहुंचे कैसे, इनकी घरों तक पहुंचने की जिद पहले से ही कोरोना संक्रमण से लड़ रहे श्रावस्ती के लिए कोई नई मुसीबत ना पैदाकर दे।