कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर,छात्र, पर्यटक और तीर्थयात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है,प्रधानमंत्री आवास पर शुक्रवार को हुई मीटिंग के बाद रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन को निर्देश जारी किया कि वे राज्यों से उनकी डिमांड का पता करें, और सबकुछ ठीक हो तो स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएगी, जिससे विभिन्न राज्यों में फंसे मज़दूरों को उनके राज्यों में पहुंचाया जाएगा, आपको बता दें कि पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, केरल, तेलंगाना, और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की ओर से यह मांग आई थी कि लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूरों को बसों में लाना मुमकिन नहीं है, इन राज्यों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्रालय ट्रेन चलाएगा, इसमें केवल उन्हीं यात्रियों को भेजा जाएगा जिन्हे बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण नहीं हों, राज्य सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन यात्रियों को दूसरे राज्य सरकार के हवाले किया जाएगा जहां उन्हें अपने जनपदों में क्वारंटाइन किया जा सकता है।
