जीतेंद्र/यूपी: राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने शुशांत गोल्फ सिटी इलाके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, गंभीर रूप से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है, पकड़े गए एक बदमाश के पिता लखनऊ वक़्फ़ बोर्ड में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हैं, यश ठाकुर और आयूष के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, बिना नंबर की लग्जरी कार और एक बाइक बरामद की है, पुलिस ने दावा किया है कि बीते 21अप्रैल को केजीएमयू के डॉक्टर से हुई लूटपाट में इन आरोपियों की संलिप्तता है,
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का कहना है कि चार दिन पहले केजीएमयू के डॉक्टर विजय कुमार सिंह पर हमला करते हुए इन बदमाशों ने कार और मोबाइल फोन लूट लिया था जिसकी जांच के लिए कई टीमें लगाई गई थी, पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।