हिमांशु /हरिद्वार: देशभर में करोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है, कोरोना के खतरों को देखते हुए पीएम मोदी ने 15 अप्रैल से 3 मई तक फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है, पीएम मोदी के आह्वान पर धर्म की नगरी में लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक क्राइम,क्षेत्राधिकारी नगर ने भारी पुलिसबल और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया,
इस दौरान आलाधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर निकलने से बचने को कहा, और घरों से निकलने पर मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी, साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कीl