जीतेंद्र/लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है, आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने गाजियाबाद में तबलीगी जमातियों की हरकत पर चिंता जाहिर की, और जमातियों की इलाज में महिला डॉक्टर नर्सों के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया है, सीएम योगी ने साफ कहा कि अगर क्वारंटाइन से लोग भागे तो डीएम और एसपी जवाबदेह होंगे, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अराजकतत्वों पर नकेल कसने का निर्देश दिया, और कहा कि लॉक डाउन के दौरान कोरोना सेनानियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी।
