वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व कल, नए अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व कल, नए अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

महाकुम्भ प्रशासन ने वसंत पंचमी का अमृत स्नान पर्व पर महाकुम्भ क्षेत्र में आवागमन और भीड़ को एक जगह जमा होने से रोकने के लिए विशेष योजना बनाई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नए अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें नए सिरे से पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट भी शामिल है।

वसंत पंचमी के स्नान पर्व पर पुराने अनुभवी गजटेड पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के 4 अधिकारी और एसपी स्तर के तीन अधिकारियों को भी ड्यूटी में लगाया जाएगा, इस तरह नवीन पुलिस अधिकारियों की ऊर्जा और पुराने पुलिस अधिकारियों के अनुभव दोनो को उपयोग किया जायेगा,बैरियर एवं बैरिकेडिंग का सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा, महाकुंभ क्षेत्र में लगे साइनेजेज को पर्याप्त ऊंचाई एवं दृश्य स्थानों पर लगवाया गया है, साथ ही अतिरिक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण की तैनाती की जाएगी।

सोमवार को होने वाले वसंत पंचमी के स्नान पर्व को देखते हुए महाकुम्भ प्रशासन ने पुलिस के डिप्लॉयमेंट प्लान में सुदृढ़ीकरण के लिए 6 चरणों की विशेष योजना तैयार की है, इसके अंतर्गत सबसे पहले वर्तमान में मौजूद सीएपीएफ एवं पीएसी कम्पनियों का रीडिप्लॉयमेंट किया जाएगा, नई योजना के अंतर्गत अखाड़ा क्षेत्र में सीएपीएफ की 07 कंपनियों को हटाकर नए क्षेत्रों में लगाया जाएगा, इसमें 03 कंपनी को दक्षिणी झूंसी क्षेत्र, 02 कंपनी उत्तरी झूंसी क्षेत्र में, 02 प्लाटून शास्त्री पुल में और एक एक प्लाटून काली रैम्प से अपर संगम मार्ग क्षेत्र में एवं काली अपर संगम मार्ग से संगम क्षेत्र में लगाई जाएगी, इसके अंतर्गत संगम क्षेत्र को 06 कम्पनी सीएपएफ अतिरिक्त दी गयी है, इसमें 03-03 कम्पनियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी संगम घाट मे लगायी जायेगी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *