आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स फैक्टरी से करीब 21 घंटे बाद दोबारा गैस का रिसाव शुरू हो गया, फिर गैस उसी टैंकर से लीक हुई जिससे स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था, गैस लीक होने से आनन फानन में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, ऐहतियातन दो से तीन किलोमीटर के इलाके में पड़ने वाले गांवों को खाली कराया गया है, गुरुवार को एलजी पॉलिमर्स फैक्टरी में स्टाइरीन गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हुई, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हुए 300 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं, इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हादसे से लोगों के स्वास्थ्य पर अभी और भविष्य में होने वाले असर को देखते हुए राहत के इंतजाम किए जाएं।