आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में गैस लीक से 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि आस-पास के इलाकों में रहने वाले करीब 1000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर फैक्टरी में स्टाइरीन गैस रिसाव हुआ, इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए की आपात बैठक बुलाई, जहां पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की है, पीएम मोदी ने कहा कि मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं, इस मामले की कड़ी निगरानी की जा रही है,

विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टाइरीन गैस का रिसाव की जानकारी सामने आई है, इस रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई थी, मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं और गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है, पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं, आपको बता दें कि एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से की गई थी, कंपनी पॉलिस्टाइरेने और इसके को-पॉलिमर्स का निर्माण करती है |