मध्य प्रदेश पुलिस ने शहडोल में एक बड़े गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है, तस्कर गांजे की खेप को बड़ी चालाकी से सब्ज़ियों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे, जहां पुलिस की गिरफ्तारी के डर से गांजा तस्कर बैरिकेड तोड़कर भाग निकले, एमपी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए लंबी दूरी तक पीछा करके सभी तस्करों को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस का कहना है कि ये तस्कर ओडिशा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में गांजा सप्लाई करते हैं, आपको बता दें कि ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिलों के जंगलों में बड़ी मात्रा में गांजे की खेती की जाती है।

शहडोल पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला कहना है, कि गांजे की खेप शहडोल से निकलने की सूचना मिली थी, जिसमें तस्कर सब्ज़ियों के बीच गांजे को छुपाकर ले जा रहे थे, पुलिस ने जांच की तो कद्दू और लौकी में छुपाकर 10 क्विंटल गांज रखा गया था, बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है, आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख कैश और दो लग्जरी कार बरामद हुई है।