दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कनून के खिलाफ प्रदर्शन पर सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘ लोकतंत्र में प्रदर्शन करने का अधिकार,सड़क जाम नहीं कर सकते’ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए अदालत ने एक वार्ताकार नियुक्त किया है, वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े के साथ वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार के तौर पर नियुक्त किया है इसके साथ ही वजहत हबीबुल्लाह, चंद्रशेखर आजाद वार्ताकारों की मदद करेंगे, अदालत ने दिल्ली और केंद्र सरकार से प्रदर्शनकारियों को हटाने के विकल्प पर चर्चा करने को कहा है,साथ ही इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को हलफनामा दायर करने को भी कहा है,जस्टिस संजय कौशल, जस्टिस के.एम. जोसेफ की बेंच सुनवाई कर रही है इस मसले पर 24 फरवरी को सुनवाई होगी।