आदित्य/प्रयागराज: कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस कर्मियों का नैनी थाना परिसर में अभिवादन किया गया,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस वालों को कोरोना से बचाव के लिए गमछा देकर सम्मानित किया,
इस मौके पर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए बीजेपी प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ के नेता रणजीत सिंह ने कहा कि समाज की जागरूकता से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है, कोविड-19 के खिलाफ जंग में मेडिकल स्टॉफ समेत तमाम विभाग जहां लड़ रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मी देशभर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराकर लोगों को कोरोना महामारी से बचा रहे हैं।