यूपी: संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के घर छापेमारी, बम बनाने का सामान बरामद

यूपी: संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के घर छापेमारी, बम बनाने का सामान बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर उसके घर से छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) की संयुक्त टीम ने उतरौला क्षेत्र स्थित उसके घर पर छापेमारी की, यहां से पुलिस ने बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक, बाल बेयरिंग और कई वस्तुओं को बरामद किया है, पुलिस को तलाशी में एक जैकेट मिला है जिसमें बम फिट किया जा रहा था, इस जैकेट को उसी तरह तैयार किया जा रहा था, जिसमें आत्मघाती हमले की तरह विस्फोट किया जा सके, आपको बता दे कि शनिवार को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ को गिरफ्तार किया था, यूपी के बलरामपुर के रहने वाले इस संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उसके पिता मोबिन, उसके चचेरे भाई फारुख और नईम को हिरासत में लिया है |

वहीं उप्र के कानून एवं व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है, साथ ही एटीएस, एसटीएफ और सुरक्षा जांच एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *