यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, गांव में बन रही एक सड़क को लेकर हुये विवाद के चलते हत्या हुई, इस हत्या की वारदात का लाइव वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है, मामला संभल के बहजोई थाना क्षेत्र का है, जहां समसोई गांव में सड़क को लेकर दो पक्षों में आमने-सामने आ गये, गांव में एक सड़क बनाने का काम चल रहा है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे, इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और उसके बेटे को गोली मार दी गई |
गांव में फायरिंग के वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे, लोगों ने इस वारदात का वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी गोली मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं, इस वारदात के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा |