यूपी के संभल में गैंगरेप का दिल दहला वाला एक मामला सामने आया है, जहां दरिंदों ने नकली पुलिस बनकर दो सगी बहनों को घर से अगवाकर जंगल में ले जाकर दोनों से गैंगरेप किया है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गैंगरेप के बजाए सिर्फ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के चित्तौड़ा गांव में देर रात 4 बदमाश नकली पुलिस बनकर उनके घर आए, और बदमाशों ने पीड़ित के पिता पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए सभी को बंधक बनाकर लूटपाट करने की कोशिश की जब बदमाशों को लूटपाट के दौरान कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने बंदूक की नोक पर पिता और दोनों बेटियों का अपहरण कर लिया, इसके बाद दोनों को जंगल ले जाकर उनके साथ रेप किया, इसके बाद बदमाश उन्हें जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए, आरोप है कि पीड़ित पिता जब थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा तो संभल पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के बजाए छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया