उत्तर प्रदेश में समूह ख और समूह ग की सरकारी नौकरियों को लेकर मचे बवाल के बीच संगमनगरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकारी नौकरियों के नियम में कोई बदलाव नहीं कर रही है, न शुरुआत में 5 साल संविदा पर काम लिया जाएगा, और न ही रिटायरमेंट की आयु सीमा 50 साल होगी, यह सारी बातें काल्पनिक व निरर्थक हैं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि मुद्दा विहीन विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है, युवा विपक्ष के बहकावे में न आएं, सरकार भर्तियों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करेगी।
आपको बता दें कि कार्मिक विभाग की ओर से लाए गए प्रस्ताव को लेकर प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र जबरदस्त विरोध कर रहे हैं, कार्मिक विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, समूह ख व समूह ग की भर्तियों में चयन होने के बाद कर्मियों को शुरुआती पांच वर्ष तक संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा, इन पांच सालों में हर 6 महीने में कर्मियों का मूल्यांकन किया जाएगा, साल के अंत तक 60 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे, इन 5 सालों में उन्हें कोई अतिरिक्त लाभ भी नहीं मिलेगा, नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही कर्मचारियों की मौलिक नियुक्ति की जाएगी।