नई दिल्ली: मोदी सरकार ने 8 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है, पांच दिनों के विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी, स्पेशल सत्र नई संसद में होगा।
केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट में ये जानकारी दी, उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा के 261वां सत्र) में पांच बैठकें होंगी, इस सत्र में 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे, बिल की वजह से स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है, प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं, ये 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261 वां सत्र होगा, अमृत काल के बीच संसद के विशेष सत्र में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है।