साइबर अटैक: बराक ओबामा,बिल गेट्स,एप्पल समेत कई दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक

साइबर अटैक: बराक ओबामा,बिल गेट्स,एप्पल समेत कई दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक

कोविड-19 वायरस संकट के बीच अब दुनिया पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर हुए इस अटैक में अमेरिका के कई दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल समेत कई हस्तियों का ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक कर लिया गया, जिसमें सभी अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया है, कि आप बिटक्वाइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे|

इस डिजिटल हमले में बिटकॉइन घोटाले से जुड़े ट्विट किए जा रहे हैं, इसमें दिग्गजों को बिटकॉइन में डोनेट करने के लिए कहा जा रहा है, ट्विटर हैंडल से आम लोगों को ट्वीट किया जा रहा है, कि अगर यहां पैसा लगाते हैं तो उसे बीटीसी खाते में दोगुना कर दिया जाएगा, दरअसल बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है, जिसे डिजिटिल बैंक में ही रखा जा सकता है, अभी इसे कुछ ही देशों में लागू किया गया है और हर जगह एक बिटक्वाइन की कीमत काफी अधिक है, इन्वेस्टमेंट के हिसाब से ये काफी लुभावना लगता है, एक बिटकॉइन की कीमत 7 लाख रुपये के करीब है, मौजूदा समय में ये दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *