श्रवण मास का आज चौथा सोमवार है, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर आज भोले बाबा के भक्त सुबह से पवित्र नदियों में स्नान करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान महादेव का दर्शन कर रहे हैं, अच्छे सुखद जीवन की कामना से सावन सोमवार का व्रत करने वालों के लिए आज का दिन विशेष है,आज के दिन आपको भगवान शिव का जलाभिषेक के बाद विधि पूर्वक पूजन करना चाहिए, फिर माता पार्वती की पूजा करें, मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न होने वाले भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करेंगे।