श्रवण मास का आज तीसरा सोमवार है, और खास बात यह है कि आज ही के दिन सोमवती अमावस्या के साथ हरियाली अमावस्य भी मनायी जा रही है, ऐसे में शिवभक्तों में दोगुना उत्साह देखा जा रहा है, पूरे देश में श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं, हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में भीड़-भाड़ कम दिख रही है, लेकिन भोले बाबा के दर्शन के लिए लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं, सावन के महीने को भगवान शिव की पूजा और मनोकामनाओं की पूर्ति का महीना माना जाता है, इस महीने में की गई पूजा-अर्चना से भोलेनाथ खुश होते हैं और सारी मनोकामना पूरी करते हैं|
आज का सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग में पड़ा है, आज के दिन सावन सोमवार का व्रत रखते हुए महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है, मान्यता है कि इसका व्रत रखने से विवाह में होने वाले विलंब दूर हो जाता है और परिवार एवं संतान का कल्याण होता है, वहीं आज पड़ने वाले सोमवती अमावस्या को दीप अमावस्या भी कहते हैं, इसमें पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान व तर्पण किया जाता है, मान्यता है कि जिससे पितर परलोक में शांति प्राप्त कर सकें और पितरों के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है |