बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत लौटीं थी, आरोप है कि एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से कनिका छिपकर निकल भागी, इस दौरान वो पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के घर हुई पार्टी में शामिल हुई, इस पार्टी मे राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह , जितन प्रसाद और यूपी के कई नौकरशाह शामिल हुए कनिका लखनऊ ताज होटल की एक पार्टी में भी मौजूद थी, इसके अलावा कनिका ने महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में 100 से ज़्यादा लोगों को पार्टी भी दी, इस पार्टी में तमाम बड़े अफ़सर और कई नेता शामिल थे, कनिका कपूर को टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है, बता दें कनिका कपूर ने कई फ़िल्मी गाने गाए हैं इनमें ‘चिट्टियां कलाइयां’ और ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ जैसे फेमस नंबर के लिए जानी जाती हैं।