देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के बीच चीन के सैनिकों ने सिक्किम बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों के साथ हाथापाई की है, जहां भारतीय सैनिकों ने भी चीन के सैनिकों को मुंहतोड़ जबाव दिया, इस विवाद में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं, उत्तरी सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में ये विवाद हुआ, यह इलाका सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है, इस इलाके में केवल हेलीकॉप्टर से ही जाया जा सकता है, बताया जाता है कि सीमा विवाद को देखते हुए इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं नियमित रूप से होने वाली गश्त के दौरान दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच हल्की झड़प हुई है, हालांकि बाद में बातचीत से मसला हल कर लिया गया, इस तरह का टकराव 2016 में डोकलाम में भी देखने को मिला था|